Edited By Urmila,Updated: 26 Mar, 2022 10:59 AM

जी.एस.टी. विभाग के आला अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन (सेल्स टैक्स) के कार्यालय में एक विशेष बैठक में भाग लिया जिसमें जी.एस.टी. से संबंधित कई विषयों...
लुधियाना (सेठी): जी.एस.टी. विभाग के आला अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट टैक्सेशन बार एसोसिएशन (सेल्स टैक्स) के कार्यालय में एक विशेष बैठक में भाग लिया जिसमें जी.एस.टी. से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर भारी संख्या में टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब वैट ट्रिब्यूनल के सदस्य गुरतेज सिंह ने कहा कि जी.एस.टी. में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे है जिसके लिए टैक्स प्रोफेशनल्स को खुद को तैयार और अपडेट रहना चाहिए क्योंकि टैक्स प्रोफेशनल्स करदाताओं को सही सलाह तभी दे पाएंगे, जब पूरी जानकारी रहेगी। इस दौरान बी.आर. कौशल व सुनील शर्मा ने बार सदस्यों को ओ.टी.एस. स्कीम के प्रावधानों के बारे में बताया। इसके साथ ओ.टी.एस. स्कीम में आने वाले व्यापारियों के टैक्स को जल्द से जल्द भरवाने की अपील की जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च है।
यह भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अवैध माइनिंग को रोकने के लिए उठाया अहम कदम
रवनीत खुराना (आई.आर.एस.) ने कहा कि टैक्स चोरी को रोकने के लिए सख्त प्रावधानों की जरूरत है और सभी को टैक्स देने के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान वरिन्द्र शर्मा बॉबी ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी बैठकों से बार एवं बेंच में बेहतर संबंध होते हैं व लोगों को न्याय मिलता है। वकीलों की जानकारी बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की बैठक की जाएगी। इस अवसर पर बी.के. गुप्ता, साकेत गर्ग, चंद्र सहगल, मनोज बजाज, लविश ढींगरा, अरुण कंवल, अनुराग शर्मा, विवेक शर्मा आदि ने जी.एस.टी. आला अधिकारियों को सम्मानित किया। वहीं नरेश गाबा , मोहित चितकारा, राज कुमार मागो, सौरभ बेरी, करण चावला, मुकेश करवल को बार का कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here