Jalandhar Grenade Attack:  मास्टरमाइंड सैदुल अमीन की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 08:34 PM

grenade attack case at bjp leader s house

एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

चंडीगढ़/जालंधर : एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी 19 वर्षीय सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 अप्रैल की रात जालंधर के सेंट्रल टाउन में स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर एक विस्फोट हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हमला पाकिस्तान की ISI द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य पंजाब की साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ना था।

इससे पहले पुलिस ने दो स्थानीय सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान सतीश उर्फ काका उर्फ लक्की (भर्गो कैंप, जालंधर) और हैरी (गढ़ा रोड, जालंधर) के रूप में हुई है। इन लोगों ने मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को लॉजिस्टिकल सहायता दी थी। इस साजिश के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जिशान अख्तर और ISI समर्थित पाकिस्तानी गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी का हाथ है, जबकि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

डीजीपी गौरव यादव ने  बताया कि मुख्य आरोपी सैदुल अमीन, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का निवासी है, को दिल्ली से बहु-राज्य तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, “यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के बीच बेहतरीन तालमेल का परिणाम है, जो आतंक नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम कदम है।”

डीजीपी ने बताया कि जांच के दौरान वित्तीय लेन-देन से जुड़े सुराग भी सामने आए हैं। इसी क्रम में हरियाणा निवासी अभियुक्त अभिजोत का नाम सामने आया है, जिसे शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे आगे की पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि अब भी जांच जारी है और हमले से जुड़े हैंडलर, आर्थिक मददगारों और विदेशी लिंक की गहराई से जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!