Jalandhar में YouTuber के घर पर ग्रेनेड हमले के मामले में नया Update

Edited By Kamini,Updated: 04 Apr, 2025 11:41 AM

new in the case of grenade attack on youtuber s house in jalandhar

रायपुर-रसूलपुर में यूट्यूबर के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में नया अपडेट सामने आया है।

जालंधर : रायपुर-रसूलपुर में यूट्यूबर के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, माननीय जेएमआईसी मिस अर्पणा की अदालत ने कल गांव रायपुर रसूलपुर में नवदीप सिंह उर्फ ​​रोजर संधू पुत्र गुरदीप सिंह के घर पर ग्रेनेड हमला मामले में गिरफ्तार हार्दिक कंबोज निवासी बिहट्टां मंगलौर, थाना बिलासपुर यमुनानगर तथा अमृत प्रीत सिंह उर्फ ​​अमृत उर्फ ​​सुखा निवासी घुग्ग बेट, थाना कोतवाली कपूरथला को भारी पुलिस बल के साथ रिमांड समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां माननीय अदालत ने उपरोक्त दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

उनके तीसरे साथी मनिंदर सिंह उर्फ ​​बॉबी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी अली चक्क लांबड़ा, जालंधर को भी कल पेश किया गया, जहां आरोपियों की ओर से वकील नवतेज सिंह मिन्हास उपस्थित हुए। पुलिस को अभी मनिंदर सिंह से और पूछताछ करनी थी, यही वजह है कि सरकारी वकील के जरिए पुलिस ने फिर से उसकी 5 दिन की रिमांड मांगी। दोनों वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ाने का आदेश दिया। अब मनिंदर सिंह को 6 अप्रैल को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!