Edited By Kalash,Updated: 10 Apr, 2025 01:53 PM

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब डेस्क : भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब इस मामले में शामिल एक और आरोपी की सी.सी.टी.वी. सामने आई है। जानकारी के अनुसार मामले में शामिल तीसरा आरोपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले शादिर के रूप में हुई है।
पुलिस को गिरफ्तार आरोपी रविंदर उर्फ हैरी और सतीश उर्फ काका ने पूछताछ के दौरान बताया कि बस अड्डे के पास पहली बार उन्हें टोपी वाला आतंकी मिला था। दारू के चक्कर में उनकी आतंकी से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद उसने काका गूगल अकाउंट मांगा। काका ने उसे मौसेरे भाई हैरी का नंबर दिया जिसके खाते में 3500 रुपए डाले गए। पैसे मिलने के बाद उन्हें लालच आ गया और शादिर ने उन्हें ग्रेनेड फेंकने के बारे में बताया। पहले उन्होंने इंकार किया पर बाद में वह राजी हो गए। उन्होंने बताया कि शादिर ने ही मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंका था। इसके साथ ही एन.आई.ए. से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आतंकी 2 दिन पहले जालंधर आया था। उसने खुद ही रेकी की थी और 2 दिन तक ग्रेनेड भी उसके पास ही था। घटना को अंजाम देने के बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां वह काफी समय रुका और चकमा देने के लिए ट्रेन भी बदली थी। इस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा हरियाणा, यूपी और दिल्ली में रेड की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here