Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2025 11:39 AM

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम हमला
पंजाब डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात करीब 1 बजे अज्ञात हमलावरों ने धमाकेदार सामग्री फेंकी, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में उनके घर में खड़ी कार, मोटरसाइकिल और दरवाजों के शीशे टूट गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
इस हमले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमलावर एक ई-रिक्शा ऑटो में आए थे और तेजी से ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। जैसे ही ग्रेनेड फेंका गया, तुरंत तेज धमाका हुआ जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई।
क्या बोले मनोरंजन कालिया
मनोरंजन कालिया ने बताया कि रात करीब 12 बजे वे अपने घर के आंगन में टहल रहे थे। जैसे ही वे कमरे में जाकर सोए, कुछ ही देर बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे परिवार के सदस्य और कर्मचारी डर के मारे सहम गए। उन्होंने कहा कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आंगन में लगे पत्थर तक चटक गए और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। दरवाजों और खिड़कियों के शीशे टूट गए।
फोरेंसिक टीमें और पुलिस मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए हमलावरों के आने-जाने के रास्ते की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन युवक एक मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा पर आए थे, जिनमें से एक ने कालिया के घर हैंड ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए।