रजिस्ट्री करवाने वालों को नई मुसीबत, दिन भर भटकते रहे लोग

Edited By Kalash,Updated: 02 Apr, 2025 06:17 PM

e stamp paper registry trouble

ई-स्टांप पेपर विक्रेताओं के लाइसेंस रिन्यू न हो पाने के कारण आज विभाग द्वारा जिला भर के स्टांप पेपर विक्रेताओं की आई.डी ब्लॉक कर दी

जालंधर (चोपड़ा): ई-स्टांप पेपर विक्रेताओं के लाइसेंस रिन्यू न हो पाने के कारण आज विभाग द्वारा जिला भर के स्टांप पेपर विक्रेताओं की आई.डी ब्लॉक कर दी, जिससे इस कारण ई-स्टांप विक्रेताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज सुबह से ही लोग तहसील काम्प्लैक्स में अपने कामों को कराने को लेकर पहुंच रहे थे, लेकिन ई-स्टांप पेपर न मिलने पर भटकते नजर आए, परंतु जहां उन्हें ई-स्टांप पेपर न मिल पाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं ई-स्टांप न मिल पाने के कारण जिला की तहसीलों व सब तहसीलों का काम बुरी तरह से प्रभावित हुए। लोग प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने से वंचित होकर रह गए क्योंकि उन्हें कहीं से भी ई-स्टांप नहीं मिल पा रहे थे। इतना ही नहीं सेवा केंद्रों से संबंधित कई सेवाएं प्राप्त करने को लोगों को 50-100 रुपए तक के ई-स्टांप न मिल पाने के कारण मायूस होकर वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।

ई-स्टांप न मिल पाने के कारण आज सब रजिस्ट्रार जालंधर -1 में केवल 51 आवेदकों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट ली और इन 51 डॉक्यूमेंट में वसीयत, पॉवर ऑफ अटॉर्नी, एग्रीमैंट शामिल रहे जबकि केवल 18 रजिस्ट्रियां ही अप्रूवल होने को आई। जबकि सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 में केवल 31 आवेदकों ने ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ली जिनमें से केवल 15 रजिस्ट्रियां शामिल थी, जबकि आम दिनों में सब रजिस्ट्रार-1 और सब रजिस्ट्रार-2 में केवल रजिस्ट्रियों की तादाद क्रमशः 70 व 100 के करीब होती है। अब स्टांप वैंडरों की आई.डी दोबारा शुरू होने तक लोगों की दिक्कतें यूं ही बनी रेहगी।

ई-स्टांप पेपर विक्रेताओं ने ए.डी.सी से लगाई गुहार

तहसील व कोर्ट काम्पलैक्स में ई-स्टांप बेचने वाले विक्रेताओं ने उनकी आई.डी. ब्लॉक कर दिए जाने पर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर अपर्णा एम.बी से मुलाकात कर उन्हें नाहक परेशान करने की गुहार लगाई। इस दौरान कर्ण रेहान, संजीव बहल, वरिंदर कुमार, सुरजीत कलेर, सुरिंदर कुमार, रविंदर कौर व अन्यों ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से ई स्टांप विक्रेताओं के लाइसेंस हर साल रिन्यू किए जाते है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी उन्होंने लाइसेंस रिन्यू करने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करके फाइल सबमिट करा दी थी। परंतु विभाग की तरफ से उन्हें लाइसैंस को रिन्यू करने की एप्लीकेशन सुविधा केंद्र में सबमिट कराने को कहा, जिस पर उन लोगों ने लाइसैंस को रिन्यू कराने को लेकर सुविधा केंद्र में अप्लाई कर दिया था और सुविधा केंद्र ने उनकी एप्लीकेशन के निपटान करने को 16 अप्रैल को तारीख दी थी। वहीं ए.डी.सी ने आश्वासन दिया कि वह डिप्टी कमिश्नर के संज्ञान में सारा मामला लाकर उनकी दिक्कत का जल्द ही समाधान करेगी।

सब रजिस्ट्रारों ने स्टॉक होल्डिंग को कुछ आई.डी. खोलने को लिखा

ई-स्टांप विक्रेताओं की आई.डी ब्लॉक होने के कारण लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए भी स्टांप नहीं मिल पा रहे थे। इस पर कुछ विक्रेता सब रजिस्ट्रार 1 और 2 से मिले। इस पर सब रजिस्ट्रार-1 और 2 ने स्टाक होल्डिंग को करीब 8 ऐसे ई-स्टांप विक्रेताओं की आई.डी. खोलने के लिए पत्र लिखा जिसका लाइसैंस रिन्यूअल को लेकर फाइलें सुविधा केंद्र में जमा हो चुकी है। इसके बाद दोपहर के बाद ब्लाक की गई कुछ आई.डी. शुरू तो कर दी गई परंतु उन्हें देर रात फिर से बंद कर दिया गया है। अब उच्च अधिकारियों के आदेशों पर ही पता लगेगा कि कल सभी ई स्टांप विक्रेताओं की आई.डी खुलती है अथवा लोगों को फिर से ई -स्टाम्प लेने के लिए धक्के खाने को मजबूर होना पड़ेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!