Edited By VANSH Sharma,Updated: 28 Mar, 2025 08:11 PM

विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन कार्यवाही के दौरान पंजाब सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है।
पंजाब डेस्क : विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन कार्यवाही के दौरान पंजाब सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है।
इस जानकारी को देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार पहली बार राज्य में छह वर्किंग वुमन हॉस्टल शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन मोहाली में, एक जालंधर में, एक अमृतसर में और एक बठिंडा में वुमन हॉस्टल को बनाने का काम मई में शुरू हो रहा है। सदन में आज बजट सत्र का आखिरी दिन था। सबसे पहले प्रश्नकाल के दौरान विधायकों और मंत्रियों के बीच सवाल-जबाब हुए। फिर शून्य काल में गंभीर मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।