Edited By Kamini,Updated: 12 Dec, 2025 02:32 PM

देखकर यही प्रतीत हो रहा है की सुरक्षा एजेंसियों के वादे खोखले हैं।
अमृतसर (नीरज) : बॉर्डर पर आए दिन नशीले पदार्थ व हथियारों की सप्लाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अमृतसर के बॉर्डर एरिया में कई गांवों में लगातार ड्रोन की दस्तक और हेरोइन सप्लाई की बाते सामने आ रही है। BSFअमृतसर सेक्टर की टीम ने NTF के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन करके 8 करोड़ की हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 2 अलग-अलग सीमावर्ती गांवो में 2 ड्रोन पकड़े गए हैं।
तस्कर से एक कार भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार लाहौरी माल गांव जो कि सीमावर्ती गांव है। इसी गांव का रहने वाला तस्कर अमृतसर के छेहरटा की भल्ला कालोनी में हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए आया हुआ था, लेकिन BSF और NTF ने तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है।

सीमावर्ती गांव हरदोई रतन और रायपुर कला से 2 अलग-अलग ड्रोन मिले हैं जिनके साथ 570 ग्राम के हेरोइन के 2 पैकेट भी मिले हैं। जिस प्रकार से अमृतसर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन की मूवमेंट हो रही है उसको देखकर यही प्रतीत हो रहा है की सुरक्षा एजेंसियों के वादे खोखले हैं। 2024 में बीएसएफ की तरफ से 300 ड्रोन पकड़े गए थे, लेकिन इस वर्ष प्रतीत हो रहा है कि ड्रोन की रिकवरी 300 का आंकड़ा भी पार कर जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here