Edited By Kalash,Updated: 12 Apr, 2025 01:43 PM

बीते रविवार भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हैंड ग्रेनेड से हमला करने वाला आतंकी बेहद शातिर और ट्रेंड है।
जालंधर (वरुण): बीते रविवार भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हैंड ग्रेनेड से हमला करने वाला आतंकी बेहद शातिर और ट्रेंड है। वह जालंधर पुलिस के दस कदम आगे चल रहा है जिसके चलते जालंधर पुलिस ने आतंकी को पकड़ नहीं पाई है। एन.आई.ए. ने काफी दिनों की जांच के बाद पूर्ण तरीके से इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि एन.आई.ए. ने पहले दिन से ही इस अटैक पर नजर बनाई हुई थी जिसके चलते ही मेरठ से 2आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब चर्चा है कि इस केस को ही एन.आई.ए. ने संभाल लिया है और 2 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
जालंधर पुलिस आतंकी से इस लिए पीछे चल रही है क्योंकि आतंकी और उसके साथियों ने पूरी तरह से प्लानिंग करने बाद यह अटैक करवाया। आरोपी ने ट्रेन से भागने की योजना बनाई क्योंकि उसे पता था कि जब तक पुलिस उसकी आखिरी लोकेशन तक पहुंचेगी तब तक वह बेहद दूर भाग गया होगा। चार दिनों तक जालंधर पुलिस की टीमें अलग अलग जगहों पर रेड करने गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
वहीं वारदात में मोबाइल चोरी इस्तेमाल किया, यूपीआई पेमेंट भी किसी और के सिम से की गई थी। हैरानी की बात है कि चार दिन बीत जाने के बाद कुछ हाथ तो नहीं आया लेकिन जालंधर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने फोन उठाने बंद कर दिए हैं। कालिया के घर पहुंचे बड़े-बड़े नेता पुलिस की इन्वैस्टिगेशन पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके है? अगर जल्द ही आतंकी अरैस्ट नहीं हुआ तो नेपाल के रास्ते से उसके बॉस उसे विदेश भी भगा सकते हैं। हालांकि अब एन.आई.ए. की टीम ही इस केस को हैंडल कर सकती है। बता दें कि रविवार देर रात करीब 1.10 बजे भाजपा के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया के घर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था।
हरियाणा के गैंगस्टरों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू
उधर केंद्रीय एजैंसियों ने हरियाणा के गैंगस्टरों का रिकॉर्ड और उनकी गतिविधियां खंगालनी शुरू कर दी है। इसका बड़ा कारण यह है कि जीशान अख्तर हरियाणा की जेल में रहा था, जिसके वहां पर कई गैंगस्टर बेहद करीब हो गए थे। वहीं यह ही माना जा था है कि हरियाणा की पुलिस चौकी पर जो हैंड ग्रेनेड हुआ था उसके सूत्रधार मनोरंजन कालिया के घर हैंड ग्रेनेड अटैक करने वाले एक ही हैं। ऐसे में हरियाणा के सभी गैंगस्टरों की लिस्ट की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here