Edited By Kamini,Updated: 01 Sep, 2025 01:50 PM

लगातार कल रात से हो रही तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम सी गई है।
जालंधर : लगातार कल रात से हो रही तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम सी गई है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है और कुछ जगहों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। जालंधर में लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। शहर के कई इलाकों में लोग रात 3 बजे से ही बिजली न होने की परेशानी झेल रहे हैं। बिजली कटौती की समस्या लगभग 10 घंटे से जारी है और इससे शहरवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि, हालात तो ऐसे हो गए हैं कि, कई इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गई है। जानकारी के अनुसार, यह समस्या शहर के कुछ पावर हाउस में पानी भर जाने के कारण हुई है। शहर के इलाकों में जलभराव और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली कटौती के कारण शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया है। दुकानदारों, अस्पतालों और अन्य आवश्यक सेवाओं पर इसका सीधा असर पड़ा है। लोग अपने मोबाइल और पावर बैंक से काम चला रहे हैं।

वहीं आपको बता दें कि जालंधर डीसी ने भरोसा दिलाया कि लगातार बारिश से पानी भले ही जमा हुआ है, लेकिन उसकी निकासी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी जाएगी। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में नागरिक कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन 0181-2240064 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन की टीमें हर समय मदद के लिए तैयार हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here