Edited By Vatika,Updated: 31 Aug, 2024 09:09 AM
वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंकशन स्टेशनों पर ठहरेगी।
फिरोजपुर: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, शहीद बाबा जीवन सिंह के 363वें जन्म दिवस को समर्पित समारोहों में हिस्सा लेने जा रही संगत की सुविधा हेतु रेल विभाग अमृतसर और पटना के मध्य विशेष रेलगाड़ी चलाने जा रहा है।
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संखया 04669 अमृतसर स्टेशन से 1 सितंबर को सुबह 9:40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे पटना साहिब पहुँचेगी। वहां से वापसी के लिए 6 सितंबर को गाड़ी संखया 04670 सुबह 7 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुँचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ब्यास, जालंध सिटी, ढंडारी कलां लुधियाना, सरहिंद, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंकशन स्टेशनों पर ठहरेगी।