Edited By Vatika,Updated: 02 Apr, 2022 04:14 PM

कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
जालंधरः कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब कनाडा जाने वाले यात्रियों को कोरोना टैस्ट नहीं करवाना पड़ेगा। अगर आप पूरी तरह वैक्सीनेटेड है तो आपको कोविड-19 टैस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, कनाडा में अभी तक कोरोना वायरस कारण यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था लेकिन अब अप्रैल से यहां टूरिस्ट जा सकेंगे।
इसके अलावा यात्रियों को कनाडा पहुंचने पर मोबाइल फ़ोन पर ArriveCAN एप के द्वारा टीकाकरण स्थिति का सबूत और अन्य सभी लाज़िमी जानकारी देने की ज़रूरत होगी। ऐसा न होने पर उसे कोविड टैस्ट करवाना पड़ेगा और पॉजिटिव आने पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन भी होना पड़ेगा। यात्री को उड़ान भरने से 72 घंटे पहले की ArriveCAN में अपनी जानकारी सबमिट करवानी होगी।जो यात्री पूरी तरह से वैकसीनेटिड नहीं हैं या जिन्होंने टीके की सिर्फ़ एक ही डोज लगवाई है उन्हें कोरोना टैस्ट करवाना होगा और साथ ही क्वारंटाइन के नियमों की भी पालना करनी होगी।