Girlfriend के चक्रव्यूह में फंसा America से आया व्यक्ति, मामला जान उड़ेंगे होश

Edited By Vatika,Updated: 03 Aug, 2024 11:49 AM

girlfriend arrested

नशा तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने के मामले में सैक्टर-17 थाना पुलिस में तैनात कांस्टेबल बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़: नशा तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने के मामले में सैक्टर-17 थाना पुलिस में तैनात कांस्टेबल बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहाली के सैक्टर-68 निवासी 52 वर्षीय हरिंदर कौर को भी गिरफ्तार किया है, जो पूरे मामले की मास्टरमाइंड बताई जा रही है। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं, एस. एस. पी. कंवरदीप कौर ने आरोपी कांस्टेबल बलविंदर को निलंबित कर दिया है।

मोहाली के सैक्टर-68 स्थित दर्शन विहार निवासी 78 वर्षीय हरपाल सिंह चीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यू.एस.ए. का ग्रीन होल्डर सीनियर सिटीजन है। दो मई को भारत आया था। हरिंदर कौर छह साल से उसके साथ लीव इन में रहती है। 18 जुलाई को हरिंदर के साथ सैक्टर-22 में शॉपिंग करने गया था। उसने अपनी गाड़ी किरण सिनेमा की पार्किंग में खड़ी की थी। शॉपिंग के बाद महिला के साथ गाड़ी में बैठा था। कांस्टेबल बलविंदर सिंह साधारण कपड़ों में एक युवक के साथ आया और गाड़ी की तलाशी लेने की बात कही। सिविल कपड़े पहने व्यक्ति गाड़ी चैकिंग की वीडियो बनाने लगा। इस दौरान सीट के नीचे काले लिफाफे में पैकेट मिला, जिसमें से अफीम बरामद हुई। कांस्टेबल बलविंदर ने अफीम जब्त कर एन. डी.पी.एस. एक्ट की धारा के तहत कसे दर्ज कर पुलिस स्टेशन लेकर जाने की बात कही। गर्लफ्रेंड ने मदद के लिए जीजा को बुलाया हरिंदर ने मदद के लिए तुरंत फोन कर जानकार को बुला लिया। थोड़ी देर में रिया नामक युवती और जीजा करण पहुंच गए। दोनों ने कांस्टेबल से बात की। इसके बाद कांस्टेबल वरिष्ठ अधिकारी के साथ फोन पर बात करने लग गया। थोड़ी देर बाद उसने सात लाख रुपए मांगे, लेकिन सौदा तीन लाख रुपए में तय हो गया। हरिंदर ने एन. आर. आई. के ए.टी.एम. से 40 हजार निकालकर बलविंदर को दे दिए। वहीं, बलविंदर ने यू.एस.ए, का वरिष्ठ नागरिक कार्ड और गाड़ी की आर.सी. रख ली और करण को अगले दिन थाने आकर दस्तावेज ले जाने और दो लाख 60 हजार रुपए देने की बात कहकर जाने दिया। अगले दिन हरिंदर और वह मोहाली के पार्क में गए और रिया को दो लाख 60 हजार रुपए दे दिए।

करण अगले दिन ले गया पासपोर्ट, कहा- कांस्टेबल ने मंगवाया है
शिकायतकर्ता ने बताया कि अगले दिन करण उसका पासपोर्ट ले गया। उसने कहा कि कांस्टेबल पासपोर्ट मंगवा रहा है। हरिंदर अपने जीजा करण को रुपए देने की बात पर अड़ी रही। उसने एन.आर.आई. को कहा कि कांस्टेबल जीजा को परेशान कर रहा है कि रुपए नहीं पहुंचे हैं। हरिंदर पर शक हुआ और रिश्तेदार को बताया। रिश्तेदार ने मामले की शिकायत पुलिस को देने की बात कही।

सिविल कपड़ों में कांस्टेबल आया था पुलिस लाइन से ड्यूटी पर
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन कांस्टेबल बलविंदर के साथसिविल ड्रैस में सीनियर कांस्टेबल दीपक ड्यूटी पर था। सूत्रों से पता चला कि बलविंदर ने 40 हजार में से दीपक को पांच हजार रुपए दिए थे। यह बात बलविंदर ने पूछताछ में बताई है। चंडीगढ़ पुलिस के अफसर मामले में सीनियर कांस्टेबल दीपक की भूमिका की जांच करने में लगे हैं।

एन.आर.आई. को सैक्टर-22 की पार्किंग में पकड़ा था
करण के दोस्त के साथ थी बलविंदर की जान पहचान 

पुलिस जांच में सामने आया कि कॉस्टेबल बलविंदर की आरोपी क रण के दोस्त के साथ जान पहचान थी। उसने ही करण, रिया और हरिंदर कौर से मुलाकात करवाई थी। इसके बाद मिलक र एन.आर.आई. की गाड़ी में नशीला पदार्थ रख रुपए मांगने की योजना बनाई थी। पुलिस अब पता करने में लगी है कि बलविंदर का दोस्त कौन था।

24 जुलाई को मोहाली  NRI सैल को दी शिकायच
nri चीमा ने 22 जुलाई को वापस USA जाना था, लेकिन बलविंदर पासपोर्ट, सीनियर सिटीजन कार्ड और आर.सी. नहीं दे रहा था। 24 जुलाई को एन.आर.आई सैल को शिकायत दी। 25 जुलाई को एन.आर.आई. सैल में बुलाया और मामले की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मामला चंडीगढ़ पुलिस का है और सैक्टर-17 पुलिस थाना भेज दिया। 26 जुलाई को चीमा सैक्टर-17 पुलिस स्टेशन इंचार्ज सरीता राय से मिला और झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देकर रुपए मांगने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज करने की शिकायत दी। थाना प्रभारी सरीता राय ने मामले की जांच कर तथ्य जुटाए। जांच में सामने आया कि एन.आर.आई. से करोड़ों ठगने वालों के लिए गर्लफ्रैंड हरिंदर कौर ने अपने जीजा करण,. रिया और कांस्टेबल बलविंदर के साथ मिलकर साजिश रची थी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने हरिंदर कौर और हरिंदर कौर को गिरफ्तार किया। वहीं करण और रिया फरार है। 

पहले भी दर्ज हैं कई पुलिस कर्मियों पर केस
बठिंडा के बिजनेस सेएक करोड़ एक लाख रुपए लेने के मामले में सैक्टर-39 थाना के एडीशनल एस.एच.ओ. नवीन फोगोट, कांस्टेबल विरेंद्र और शिव कुमार समेत अन्य पर मामला दर्ज हुआ था। आला अफसरों ने नीवन फोगाटा और शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त किया था। नयागांव निवासी भगवान की गाड़ी में नशीला पदार्थ रखने के मामले में चंडीगढ़ के पूर्व पुलिस इंस्पैक्ट र तरसेम राणा समेत अन्य पर 2016 में मामला दर्ज हुआ था। इंस्पैक्टर रााणा समेत अन्य लोगों ने भगवान सिंह की गाड़ी में 26 किलोग्राम अफीम और 6 लाख रुपए रखे थे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!