Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jun, 2023 12:01 AM

शहर में चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को थाना रामामंडी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जालंधर (रमन) : शहर में चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को थाना रामामंडी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त गिरोह शहर में गाड़ियों, बंद पड़े ठिकानों व घरों में रात को चोरियों की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरीशुदा सामान, बिना नंबरी छोटा हाथी व दो चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार चोरों की पहचान करण पुत्र अनिल निवासी बशीरपुरा जालंधर, रजत पुत्र विजय कुमार निवासी सूर्या इनकलेव जालंधर, रोमन पुत्र रामकिशन निवासी संतोषी नगर जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 457, 380, 411, 34 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर छापामारी कर उक्त तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक चोरीशुदा छोटा हाथी बिना नंबरी कंप्यूटर का समान बरामद हुआ। पूछताछ दौरान इनके पास से टीवी प्लेयर, सीपीयू कंप्यूटर का समान रूम हीटर, दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने शहर में अलग-अलग जगह से 14 वारदातों को अंजाम दिया है।