फिर शर्मसार हुए रिश्ते, शादी का झांसा देकर फूफा ने भतीजी को किया गर्भवती

Edited By Mohit,Updated: 10 Feb, 2021 05:34 PM

fufa made her niece pregnant by pretending to marry

रिश्‍तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें 2 बच्‍चों का पिता आरोपी फूफा शादी.......

लुधियाना (महेश): रिश्‍तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें 2 बच्‍चों का पिता आरोपी फूफा शादी का झांसा देकर सगी भतीजी को हिमाचल ले गया और उससे लगातार अपनी हवस मिटाता रहा। भतीजी जब गर्भवती हुई तो उसे छोड़ कर भाग गया। बहरहाल सलेम टाबरी पुलिस ने रेप का केस दर्ज करके फूफा को दबोच लिया है। वह अंबाला का रहने वाला है। आरोप है कि पिछले साल 20 जून को फूफा लुधियाना आया और भतीजी को गाड़ी में अपने साथ हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में ले गया। जहां भतीजी को छोटी हलेड कालोनी में किराए के एक कमरे में रखा उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा और उसे गर्भवती कर दिया। इतना ही नहीं शादी के नाम पर लाकडाउन का बहाना बना कर 6 माह तक टालता रहा और बाद में साफ मुकर गया। इसके बाद उसे अकेली छोड़ कर वहां से भाग गया। परिजनों को जब इसका पता चला तो वह पीडि़त को कांगड़ा से ले आए। जिसके बाद भतीजी ने हरियाणा पुलिस के पास फूफा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। 

फूफा बात नहीं करने देता था घरवालों से पीडि़ता का आरोप है कि उसने कई बार अपने घरवालों से बात करने की कोशिश की, लेकिन फूफा उनसे बात नहीं करने देता था। उसका मोबाइल भी छीन कर फूफा ने अपने पास रख लिया था। बदनामी के डर से वह किसी को कुछ बता भी नहीं पाती थी।

पहले भी हो चुकी थी फूफा की छित्तर-परेड
बताया जाता है कि फूफा की करतूतों के कारण पहले भी छित्तर परेड हो चुकी है। भरी पंचायत में कई बार उसे जलील भी किया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इससे दुखी होकर परिवार वालों ने पीडि़ता को लुधियाना अपनी मौसी के पास भेज दिया, लेकिन बावजूद इसके फूफा लगातार भतीजी को फोन करके बहकाता रहा।

हरियाणा पुलिस ने जीरो एफ.आई.आर. दर्ज करके भेजी थी। जिसके आधार पर केस रजिस्‍ट्रेड करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़ता की मेडीकल जांच करवाई जा रही है। आरोपी को जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!