टिकैत के मंच से बब्बू मान ने दी ‘बॉलीवुड’ को बहस की चुनौती

Edited By Vatika,Updated: 11 Feb, 2021 11:18 AM

from tikait s platform bablu mann challenged  bollywood  to debate

क्या लगा था... हम घर चले जाएंगे और वापस नहीं आएंगे। लेकिन एक आंसू ने पूरी बाजी पलट दी।

गाजियाबाद(नवोदय टाइम्स): क्या लगा था... हम घर चले जाएंगे और वापस नहीं आएंगे। लेकिन एक आंसू ने पूरी बाजी पलट दी। हमारी खमोशी ने उनकी चीखों को श्मशान में बदल दिया। बुधवार को यूपी गेट पर मंच से मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने यह बात कहकर किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया। बब्बू मान ने सरकार से लेकर बॉलीवुड तक पर निशाना साधा। जबकि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंच से दोबारा अक्तूबर तक आंदोलन चलने की बात दोहराई। हालांकि बढ़ती तपिश के चलते यूपी गेट पर किसानों की संख्या में कमी आई है। किसान नेता जरूर कह रहे हैं कि किसानों का आना जाना लगा रहेगा। 

पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने बुधवार को मंच से बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि हम फिल्मों में देखते थे कि हीरो भलाई के लिए कैसे बुलडोजरों के सामने खड़ा हो जाता था। मगर जब वक्त वाकई में हीरो बनने का आया, तो यह विलेन बन गए। उन्होंने किसान आंदोलन में सरकार के समर्थन में बयान देने वाले बॉलीवुड कलाकारों को बहस की खुली चुनौती दी। राकेश टिकैत ने कहा कि अब सरकार चाहे तो यहां बिजली के मीटर लगा दे। किसान उसका बिल चुकाएगा। लेकिन चोरी नहीं करेगा। यूपी गेट पर बुधवार को मंच से सरकार को फिर ललकारते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो यूपी किसान गेट के नाम से बिजली का कनेक्शन आंदोलन स्थल पर लगवा दे। उसका बिल किसान भरेगा। मगर किसान बिजली चोरी नहीं करेगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!