Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Sep, 2024 05:00 PM
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिससे जुड़ा हुआ एक पहलू यह भी है कि लोकसभा चुनाव हारने वाले चारों मंत्री अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं।
लुधियाना (हितेश) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिससे जुड़ा हुआ एक पहलू यह भी है कि लोकसभा चुनाव हारने वाले चारों मंत्री अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं।
यहां बताना उचित होगा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा 5 सीटों पर मौजूदा मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उनमें से सिर्फ गुरमीत सिंह मीत हेयर को ही संगरूर से जीत हासिल हुई, जबकि बाकी मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से चर्चा सुनने को मिल रही थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान लोकसभा चुनाव हारने वाले मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। लेकिन फैसला इसके बिल्कुल उल्ट आया है और उन मंत्रियों को हटा दिया गया है, जो लोकसभा चुनाव नहीं लड़े थे। यहां तक कि ब्रह्म शंकर जिम्पा और अनमोल गगन मान के हल्का होशियारपुर व आनंदपुर साहिब से तो लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है।
इन मंत्रियों को नहीं हासिल हुई थी जीत
-पटियाला, डॉ बलबीर सिंह
-अमृतसर, कुलदीप सिंह धालीवाल
-खंडूर साहिब, लाल जीत भूललर
-बठिंडा, गुरमीत सिंह खूड़िया