Edited By Vatika,Updated: 18 Nov, 2024 04:09 PM
जालंधर अमृतसर हाईवे पर रणवीर क्लासिक के नजदीक बड़ा हादसा
जालंधर(वरुण): जालंधर अमृतसर हाईवे पर रणवीर क्लासिक के नजदीक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां धान से लदा ओवरलोडेड ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर 3.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि कार चालक अपनी पत्नी बच्चों और अन्य रिश्तेदारों समेत डी.एम.सी. अस्पताल में दाखिल मां का पता लेने जा रहे थे। इसी बीच धान से लदा ओवरलोडेड ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार सवार लोगों ने दबने से दम तोड़ गए जबकि कार चालक का बचाव हो गया है। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल है जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे अंदर फंसे शवों को गाड़ी काट कर बाहर निकला जा रहा है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।