Edited By Kamini,Updated: 12 Nov, 2024 02:12 PM
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पंजाब दौरे के लेकर अहम खबर सामने आई है।
लुधियाना (विक्की) : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पंजाब दौरे के लेकर अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति का लुधियाना में दौरा रद्द हो गया है। वह पीएयू और सतपाल मित्तल स्कूल के समारोह में आने वाले थे, लेकिन नहीं पहुंच पाए।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज 12 नवंबर को पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले थे। इसके अलावा सतपाल मित्तल स्कूल का भी दौरा और वहां छात्रों व शिक्षकों से बातचीत करने की खबर मिली थी। उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2024 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले थे। लेकिन किन्ही कारणों के चलते वही नहीं पहुंचे पाए। बता दें कि इस इस सम्मेलन का विषय ट्रांसफार्मिंग एग्री फूड सिस्टम इन फेस ऑफ क्लाइमेट चेंज एंड एनर्जी ट्रांजिशनज रखा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here