Edited By Vatika,Updated: 21 Nov, 2024 10:16 AM
भारत के साथ कनाडा ने भी राखी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की मांग, दोनों देशो में और बढ़ेगा तनाव
लुधियाना: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले देश छोड़कर विदेश भागने वाले गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की अमरीका में हुई गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार के साथ-साथ कनाडा सरकार द्वारा भी उसके प्रत्यर्पण की मांग रखी गई है और माना जा रहा है की अमरीका सरकार उसे पहले कनाडा के हवाले करने जा रही है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या 29 मई 2022 को उसके गांव के करीब ही हथियारबंद शूटरों द्वारा उस समय कर दी गई थी जब वह अपने 2 दोस्तों के साथ थार गाड़ी में सवार होकर किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहा था।
इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच में जुटी पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सलिप्त 2 शूटरों का एन्काऊंटर करते हुए बाकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक सिद्धू मुसेवाला की हत्या की साजिश जेल में बंद लॉरैंस बिश्नोई के इशारे पर विदेश भाग चुके उसके साथी गोल्डी बराड़ और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने रची थी। उन्होंने ही शूटरों को हथियार, गाड़ियां और वारदात के बाद छिपने के लिए जगह का प्रबंध किया था। इतना ही नहीं, खुद गोल्डी बराड़ ने भी इस निर्मम हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए खुलासा किया था की सिद्धू की हत्या उन्होंने ही करवाई है और क्योंकि उसके भाई गुरलाल बराड़ और विक्की मिड्डूखेड़ा की हुई हत्या में सिद्धू की कथित संलिप्तता के बावजूद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कोई करवाई नहीं की गई थी इसलिए उन्होंने अपने भाइयों की हत्या का बदला लिया है। हालांकि दोनों मामलों की जांच के बाद पुलिस ने सिद्धू को क्लीन चिट दी थी।
उधर सिद्धू की हत्या से कुछ समय पहले ही लॉरैंस का छोटा भाई अनमोल भी देश छोड़कर भागने में कामयाब हो गया था और बाद में उसके अमरीका में होने की खबरों पर उस समय मोहर लगी थी जब अमरीका में हुई एक शादी समारोह से संबंधी जारी हुई वीडियो में उसे देखा गया था। उसके बाद भारत सरकार ने अमरीका सरकार से उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी लेकिन चंद दिन पहले अनमोल की अमरीका के पोटा बेटनिंग काऊंटी में हुई गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद सरकार ने एक बार फिर उसे भारत के हवाले करने की मांग की थी। इससे पहले कि अनमोल बिश्नोई को अमरीका सरकार भारत के हवाले करती, उसी समय कनाडा सरकार ने भी अमरीका सरकार से अनमोल के प्रत्यर्पण की मांग रख दी है जिसके पीछे केनेडा में पिछले कुछ समय के भीतर खालिस्तानी समर्थकों की हुई हत्या और कई मशहूर पंजाबी सिंगरों सहित उद्योगपतियों के घरो पर एक्सटॉर्शन की मांग को लेकर हुई फायरिंग की घटनाओ से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि कनाडा सरकार खासकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा वहां हुई कुछ घटनाओं के लिए कथित तोर पर भारत सरकार को जिम्मेदार करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसे में कनाडा सरकार द्वारा अनमोल के प्रत्यर्पण की मांग इस लिए राखी जा रही है कि वह कनाडा में पंजाबी मूल के लोगों के साथ घटी घटनाओं को लेकर अनमोल से पूछताछ कर सके। अब देखना होगा कि मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अनमोल बिश्नोई को अमरीका सरकार भारत को सौंपती है या फिर कनाडा सरकार के हवाले करती है।