मोहाली में किसानों का हल्लाबोल, बड़ी गिनती में इकट्ठे होकर सरकार से की ये मांगें (देखें तस्वीरें)
Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2022 01:12 PM

मोहाली में आज 5 किसान जत्थेबंदियों द्वारा फेज-8 स्थित गुरुद्वारा अंब साहिब के सामने वाले मैदान में कुछ मुद्दों को लेकर रोष धरना दिया जा रहा है।
मोहालीः मोहाली में आज 5 किसान जत्थेबंदियों द्वारा फेज-8 स्थित गुरुद्वारा अंब साहिब के सामने वाले मैदान में कुछ मुद्दों को लेकर रोष धरना दिया जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि पानी का मुद्दा, डैम सेफ्टी एक्ट, पंजाब यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर आज की यह रोष रैली की जा रही है।

उन्होंन बताया कि रोष रैली और धरने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पंजाब के राज्यपाल को एक मांग पत्र दिया जाएगा।

