टोल प्लाजा पर किसानों ने फिर घेरा भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा का काफिला

Edited By Sunita sarangal,Updated: 04 Nov, 2020 06:10 PM

farmers again encircle bjp chief ashwani sharma s convoy at toll plaza

इस मौके थाना गढ़दीवाला के एस.एच.ओ. बलविन्दर पाल और एडीशनल एस.एच.ओ. परविन्दर सिंह धूत की ओर से........

गढ़दीवाला(जतिन्दर): आज टोल प्लाजा मानगढ़ में पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा को उस समय किसानों के गुस्सा का सामना करना पड़ा, जब वह पठानकोट से अपने काफिले सहित होशियारपुर जा रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा मानगढ़ में उनका काफिला पहुंचने के मौके पर किसान नेता गुरप्रीत सिंह हीराहार, मनजीत सिंह मल्लेवाल्ह और अवतार सिंह मानगढ़ के नेतृत्व में किसानों द्वारा हाथों में काली झंडियां पकड़ कर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया गया।

PunjabKesari, Farmers again encircle BJP chief Ashwani Sharma's convoy at toll plaza

इस मौके थाना गढ़दीवाला के एस.एच.ओ. बलविन्दर पाल और एडीशनल एस.एच.ओ. परविन्दर सिंह धूत की ओर से पुलिस फोर्स सहित मौके की नजाकत को समझते बहुत सूझबूझ के साथ स्थिति को संभाला गया। इस मौके किसानों ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से खेती संबंधी बनाए काले कानूनों को रद्द करने की बजाय किसानों को दबाने की नीति अपनाई जा रही है, जिस कारण किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिदिन गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन ऑर्डिनेंस जारी करके किसान विरोधी होने का सबूत पेश कर दिया है, जिस कारण आज किसानों को मजबूरन अपने काम धंधे छोड़ कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। केंद्र सरकार द्वारा आर्डिनेंस जारी करके किसानी को और भी तबाह करने की कोशिश की जा रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जितनी देर केंद्र सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके मनदीप सिंह भाना, अवतार सिंह, सतपाल सिंह हीराहार, नंबरदार सुखवीर सिंह भाना, सुच्चा सिंह, तरसेम सिंह अरगोवाल, मझैल सिंह, हरजिन्दर सिंह, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह,गगनप्रीत सिंह, दविन्दर सिंह, रत्न सिंह, जसविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!