Edited By Kamini,Updated: 18 Nov, 2024 06:23 PM
पंजाब के स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी हो गए हैं।
पंजाब डेस्क : पंजाब के स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी हो गए हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (PSEB) ने महीने के आखिरी शनिवार को 'बैगलैस डे' (Bag Less Day) मनाने के आदेश जारी किया है। इस दिन विद्यार्थियों को स्कूल में किताबें लेकर नहीं आना है। बल्कि विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। बता दें कि ये 'बैगलेस डे' 6वीं व 8वीं कक्षा के लिए करवाया जाएगा।
कौन सी गतिविधियां होंगी शामिल
'बैगलेस डे' के दौरान विद्यार्थी सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल, सीखने की गतिविधियों, सामाजिक सेवा गतिविधियों, कला और शिल्प, विज्ञान प्रयोगों, बागवानी और पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में शामिल रहेंगे।
बैगलेस डे करने का क्या है कारण ?
PSEB का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा भी कई क्षेत्रों में दक्ष बनाना है। इसके साथ ही छात्रों को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना भी है।
पंजाब सरकार का कहना है कि इस कदम से विद्यार्थियों का विकास होगा और उनकी रचनात्मकता भी बढ़ेगी। सरकार ने सभी स्कूल प्रमुखों को इन हिदायतों का पालन करने आदेश जारी किए हैं। वहीं विद्यार्थियों ने इस कदम का स्वागत किया है। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें किताबों के ज्ञान के अलावा उन्हें काफी कुथ सीखने को मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here