Edited By Vatika,Updated: 04 Oct, 2024 11:56 AM
पंजाब में सुबह-सुबह ई.डी. की रेड से हड़कंप मच गया।
लुधियाना (सेठी): पंजाब के जिला लुधियाना में सुबह-सुबह ई.डी. की रेड से हड़कंप मच गया। दरअसल, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ई.डी) का एप्पल हाइट्स के मालिक विकास पासी के निवास स्थानों सहित कार्यालयों पर दबिश। इस ख़बर के बाद रियल एस्टेट कारोबारियों में सनसनी का माहौल है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एप्पल हाइट्स के नाम से मशहूर की नाम कंपनी पारसमणि ग्रुप बताई जा रही है, इस कंपनी के सी एम डी विकास पासी व डायरेक्टर उनके बेटे हिमांशु पासी है। जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी 2006 से रियल एस्टेट कारोबारी का हिस्सा है। यह कंपनी अल्ट्रा लग्जरी अपार्टमेंट्स बनती है। बता दिया जाए, कि उक्त कंपनी का लुधियाना के वेस्टर्न मॉल के पास (एप्पल हाइट लुधियाना) एक अपकमिंग प्रोजेक्ट्स आ रहा है, वहीं कंपनी जीरकपुर में (टाउन स्क्वायर जीरापुर) एक मॉल लेकर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई टीमें पूछताछ और छानबीन में जुटी हुई है और दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। ई डी एकाएक दबिश के बाद कई रियल एस्टेट कारोबारी अंडर ग्राउंड हो गए है और बाकि खौफ में है, इसके साथ उक्त ग्रुप का जुझार ग्रुप के साथ भी कनेक्शन बताए जा रहे है, तो कई कयास लगाए जा रहे है।