Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2024 09:28 PM
नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब सी.आई.ए. स्टाफ मोगा ने एक हैरोइन तथा कार समेत एक तस्कर को काबू कर लिया।
मोगा : नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब सी.आई.ए. स्टाफ मोगा ने एक हैरोइन तथा कार समेत एक तस्कर को काबू कर लिया। इस संबंध में बातचीत करते जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह तथा सहायक थानेदार गुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर हैरोइन तस्कर को काबू किया है। जब सी.आई.ए. स्टाफ पार्टी शक्की व्यक्तियों की तलाश में बस्ती गोबिंदगढ़ मेन जी.टी. रोड मोगा पर मौजूद थी, तो गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि चमकौर सिंह उर्फ गोरा उर्फ गुरप्रीत सिंह निवासी गांव खन्ना फिरोजपुर हैरोइन बेचने का धंधा करता है तथा आज भी वह अपनी कार पर हैरोइन सप्लाई करने के लिए मोगा आया हुआ है।
जिस पर सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह तथा सहायक थानेदार गुरजीत सिंह ने बताई गई जगह पर नाकाबंदी करके कथित तस्कर चमकौर सिंह उर्फ गोरा को कार समेत दबोच लिया तथा कार की तलाशी लेने पर उसमें से एक किलो हैरोइन बरामद की गई, जिस पर पुलिस पार्टी ने उसको अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ दौरान कथित तस्कर ने बताया कि वह काफी समय से मोगा शहर में जगह बदल-बदल कर किराए पर रहता है तथा मोगा शहर में हैरोइन की सप्लाई करता है। कथित तस्कर को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पता लग सके कि उक्त हैरोइन कहां से लेकर आया था तथा कहां सप्लाई करता था।