Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Mar, 2023 09:10 AM

क्या फगवाड़ा में भाई अमृतपाल सिंह अपने साथी पप्पलप्रीत सिंह के साथ रूका था? यह मामला बड़ी पहेली बना हुआ है।
पंजाब डेस्क(जलोटा): क्या फगवाड़ा में भाई अमृतपाल सिंह अपने साथी पप्पलप्रीत सिंह के साथ रूका था? यह मामला बड़ी पहेली बना हुआ है। लेकिन सूत्रों के अनुसार भाई अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड से पंजाब और फगवाड़ा तक काले रंग की स्कॉरपियों गाड़ी में आने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को पंजाब पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है? हालंकि उपरोक्त मामले संबंधी पुलिस द्वारा किसी भी स्तर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है और पुलिस अधिकारी सारे मामले को लेकर गहरी चुप्पी ही साधे हुए है।
लेकिन सूत्रों के अनुसार भाई अमृतपाल सिंह अपने साथी पप्पलप्रीत सिंह के साथ उत्तराखंड से पंजाब आने के बाद फगवाड़ा आया था और यहीं पर जालंधर के पास उसने काले रंग की स्कॉरपियों गाड़ी को छोड़ा था? इसके बाद वह इनोवा कार में होशियारपुर की तरफ निकला था जहां पुलिस को सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस के कई जिलों की पुलिस टीमों ने जिला होशियारपुर सहित आस पास के इलाकों की घेराबंदी कर बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जो अभी भी जारी है।