Edited By Kamini,Updated: 29 Jun, 2024 10:54 AM
एक फैक्ट्री मालिक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
लुधियाना : टिब्बा रोड पर एक फैक्ट्री मालिक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति की पहचान हैप्पी के रूप में हुई है, जिसकी टी-शर्ट बनाने की फैक्ट्री है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के कर्मचारी ने ही कटर से मालिक के दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी कर दिए। इस दौरान फैक्ट्री मालिक ने बड़ी होशियारी से कर्मचारी के हाथ से कटर छीन लिया नहीं तो उसके दोनों हाथ कट सकते थे। फैक्ट्री मालिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपी कर्मचारी की पहचान अरविंद के रूप में हुई जोकि 12 साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए फैक्ट्री मालिक हैप्पी की चाची ने बताया कि गत रात्रि करीब 9.30 बजे कर्मचारी अरविंद नशे में धुत होकर फैक्ट्री में आया और तोड़फोड़ करने लगा। सभी ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वहीं माना। यही नहीं उसने टी-शर्ट काटने वाले कटर के साथ मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान मालिक ने उससे हाथ से कटर छीनना चाहा तो उसने बुरी तरह से हमला कर दिया। मालिक हैप्पी की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे छुड़वाया और रस्सियों से बांधकर काबू किया। घायल हैप्पी को सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही टिब्बा थाने की पुलिस मौके पहुंची और बदमाश अरविंद को काबू कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here