Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Dec, 2023 11:53 PM

आज सुबह लुधियाना-चंडीगढ़ बाईपास पर पुलिस थाना दोराहा के अधीन पड़ते गांव दीप नगर गुरथली में सरहिंद नहर के किनारे स्थित पीपल के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला।
दोराहा (विनायक) : आज सुबह लुधियाना-चंडीगढ़ बाईपास पर पुलिस थाना दोराहा के अधीन पड़ते गांव दीप नगर गुरथली में सरहिंद नहर के किनारे स्थित पीपल के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ मिला। लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद दोराहा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई की और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल पायल के शव गृह में रखवा दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को यह सूचना गांव दीप नगर गुरथली के पूर्व सरपंच अजीत सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस अधिकारी ने मृतक के हुलिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 साल है, उसके बाल और दाढ़ी काटी हुई है और भूरी ले रखी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव को शवगृह में रखवा दिया है ताकि उसकी पहचान हो सके, जिसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।