Edited By Kamini,Updated: 16 May, 2022 06:12 PM

अमृतसर में लूट पाट की घटनाओं में अकुश नहीं लग रहा है। इस प्रति पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई प्रकार...........
अमृतसर (जशन) : अमृतसर में लूट पाट की घटनाओं में अकुश नहीं लग रहा है। इस प्रति पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई प्रकार के प्रश्न चिन्ह अंकित हो रहे है। शहर में कई दिनों से लां एंड आर्डर की स्थिति भी किसी से छुपी नही है। शहर में लुटेरों, डकैतों, छीना झपटी व अपराधिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वह अब पुलिस को परवाह किए बिना दिन-दिहाड़े ही वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक लूट का मामला सोमवार को दिन-दिहाडे शहर में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार 2 लुटेरे अति व्यस्त रहने वाले क्षेत्र वी.आर. माल (पहले ट्रिलीयम माल) के सामने एक होटल मालिक की कार लूट कर फरार हो गए। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि जहां पर यह घटना घटी है वही से मात्र कुछ ही दूरी पर पुलिस का एक बूथ बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां इस बूथ पर ज्यादातर शाम के वक्त ही पुलिस कर्मी तैनात होते है। इस सारी घटना बारे जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति मनी ने बताया कि उनका स्टेशन के पास एक होटल है और वह शाम के 4 बजे अपने किसी परिचित के आफिस में बातचीत करने आए।
इस दौरान उनका ड्राईवर बलबीर सिह उनके साथ था। ड्राईवर ने उन्हें उतार कार को छाव में लगाने के लिए पास ही खड़ी कर दी। इसी दौरान 2 युवक पैदल ही आए, जिन्होंने अपने मुंह पर मास्क डाला हुआ था। दोनों में एक व्यक्ति एक सरदार था। उक्त दोनों युवकों ने आते ही ड्राईवर बलबीर सिंह से पास से एक सरकारी आफिस बारे पूछने लगे। जब ड्राईवर ने सरकारी आफिस के बारे में अज्ञानता जताई तो उनमें से एक युवक ने तुरन्त ही एक स्प्रे निकाल कर ड्राईवर की आंखों में झोंक दिया। इससे उसकी आंखों में काफी जलन होने लगी और आंखे पूरी तरह से खुल नहीं पा रही थी। अचनाक हुए इस घटनाक्रम के बाद उक्त युवकों ने तुरंत ही उसको कार से धक्का मार नीचे गिरा दिया और कार को लेकर फरार होने लगे। ड्राईवर ने कार लेकर फरार हो रहे युवकों पर पत्थर मारा, जोकि कार के फ्रंट के शीशे पर जाकर लगा, जिससे कार का अगला फ्रंट वाला शीशा टूट गया। परंतु लूटेरे कार लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। पता चला है कि उक्त कार वाहन विभाग में विमल ओवरसीज फैक्ट्री के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परंतु शहर के अति व्यस्त रहने वाले क्षेत्र में घटी इस वारदात ने लोगों के मनों मे जहां दशहत पैदा कर दी है वहीं पुलिस के लॉ एंड ऑडर को भी लुटेरों ने ठेंगा दिखआ दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here