Edited By Kamini,Updated: 19 Dec, 2024 12:49 PM
विदेशों की धरती पर भी कई पंजाबी युवा सफलता की कहानियां लिख चुके हैं। ऐसी ही एक खबर गुरदासपुर से सामने आई हैं, जहां के लड़की ने विदेश में पंजाब का नाम रौशन किया है।
गुरदासपुर/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : विदेशों की धरती पर भी कई पंजाबी युवा सफलता की कहानियां लिख चुके हैं। ऐसी ही एक खबर गुरदासपुर से सामने आई हैं, जहां के लड़की ने विदेश में पंजाब का नाम रौशन किया है। सीमावर्ती जिले गुरदासपुर के एक गांव की बेटी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाकर अपनी काबिलियत के दम पर ऑस्ट्रेलियाई सेना में लेफ्टिनेंट के पद तक पहुंच गई है।
गुरदासपुर के पास नवा गांव बहादुर की रहने वाली गुरप्रीत सैनिक स्कूल गुरदासपुर से बारहवीं करने के बाद 2014 में अपने ताया जी पास ऑस्ट्रेलिया चली गई थी। वहां गुरप्रीत ने अकाउंट्स में ग्रेजुएशन किया लेकिन एक फौजी पिता की बेटी होने के कारण उसका सपना सेना में शामिल होने का था। ग्रैजुएशन करने के बाद, वह एक क्लर्क के रूप में ऑस्ट्रेलियाई सेना में शामिल हो गईं और अपनी काबिलियत के कारण 4 साल के भीतर टैस्ट पास करके लेफ्टिनेंट बन गईं। गांव में रहने वाले गुरप्रीत के परिवार सहित पूरा गांव उसकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है और सरपंच सहित पूरी पंचायत और गांव के लोग उसके परिवार को बधाई देने आ रहे हैं। वहीं, गांव के पंच और यूथ कल्चरल क्लब की ओर से हर पंजाबी बेटी गुरप्रीत को गांव आने पर सम्मानित करने का ऐलान किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here