हे भगवान....खाना मांगने पर सास को बहू ने जमीन पर पटक-पटक पीटा, कैमरे में कैद घटना

Edited By Vatika,Updated: 02 Aug, 2024 10:56 AM

daughter in law beat her up by throwing her on the ground

कलियुगी बहू की बेहद शर्मनाक करतूत, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

फिल्लौर: कलियुगी बहू की बेहद शर्मनाक करतूत, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। धुले हुए कपड़े या फिर खाना मांगने पर 95 वर्षीय बुजुर्ग सास को उसकी बहू जमीन पर पटक कर उसके ऊपर बैठ कर बुरी तरह से पिटाई करती थी।

गत दिवस जब उसने अपनी सास को पीटा तो उसकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उसे इलाज के लिए उसके बेटे ने स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। अपनी शर्मनाक करतूत के वायरल होने के बाद से आरोपी बहू जो 2 बच्चों की मां है, घर से फरार बताई जाती है। उपचाराधीन बुजुर्ग   माता ने भगवान से फरियाद लगाई या तो उसे न्याय दिलवा दो या फिर उसके प्राण निकाल दो, मुझसे इस अवस्था में बहू के और अत्याचार नहीं सहे जाते हैं। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 8 सब्जी मोहल्ला के सैदां मोहल्ले की रहने वाली बुजुर्ग महिला शीला देवी (95) जो अपनी ही बहू के द्वारा बुरी तरह से पीटने के चलते घायलावस्था में स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। उसकी एक बेटी और एक बेटा मनजीत कुमार हैं जो दोनों शादी शुदा हैं। उसके बेटे मनजीत के 2 बच्चे भी हैं। अपने बेटे के साथ ही वह घर में रह रही है।उसने बताया कि उसकी बहू न तो उसका कहना मानती है, न ही अपने पति का।

उसने बताया कि जैसे ही उसका बेटा रोजाना प्रातः घर से काम पर चला जाता है तो उसकी बहू का उस पर अत्याचार शुरू हो जाता है। वह न तो उसे धुले हुए कपड़े देती है और न ही   उसे पूरा दिन खाना दिया जाता है इस उम्र में भी वह अपने कपड़े स्वयं धोती है। रात को जब उसका बेटा घर आने वाला होता है तो बहू एक वक्त का खाना देती है। अगर दिन में वह उस से भूख लगने पर खाना मांगती है तो बदले में वह उसके मुंह पर 2-3 थप्पड़ जड़ देती है।गत दिवस जब बुजुर्ग महिला ने घर के बरामदे में बैठकर अपनी बहू को आवाज लगा कर खाना मांगा तो वह कमरे से इस कदर भड़की हुई बाहर आई कि पहले उसने अपनी सास को जमीन पर पटका उसके बाद उसके ऊपर बैठ कर बुरी तरह से पिटाई करने लगी। इस बार उसके अत्याचार की पूरी वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बुजुर्ग महिला ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी बहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!