Edited By Kamini,Updated: 22 May, 2025 12:20 PM

पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
गुरदासपुर : पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक हलके के रामदिवाली गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर अपने ही भाई ही हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, एक बुआ के बेटे ने मामूली पैसों के लेन-देन को लेकर अपने मामा के बेटे की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भूपिंदर सिंह का पुत्र जसकरन सिंह बूटा सिंह पुत्र निरंजन सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। जब जसकरण ने बूटा सिंह से पैसे मांगे तो बूटा सिंह ने उसे पैसे नहीं दिए। उसके बाद जसकरण सिंह किसी और का ट्रैक्टर चलाने लगा, जो बूटा सिंह को पसंद नहीं आया। इसके बाद बूटा सिंह और उसके पुत्र अबी व हुसन ने जसकरण को बांधकर पीटा और कहा कि अपने पिता को बुलाओ ताकि वह तुम्हें छुड़ा सकें।
इस बीच जब जसकरण ने अपने पिता भूपिंदर सिंह को फोन किया तो भूपिंदर सिंह गांव झंगी पनवा में उस स्थान पर पहुंच गए जहां बूटा सिंह ने जसकरण को बांध रखा था। इसके बाद बूटा सिंह ने भूपिंदर सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। सूत्रों के अनुसार बूटा सिंह ने भूपिंदर सिंह को ट्रैक्टर से 3-4 बार टक्कर मारी, जिसके बाद भूपिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जब जसकरण अपने पिता को डेरा बाबा नानक के सिविल अस्पताल लेकर आया तो वहां डॉक्टर ने भूपिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक भूपिंदर सिंह बूटा सिंह के मामा का बेटा था।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतक भूपिंदर सिंह के बेटे जसकरण सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और हमें न्याय मिलना चाहिए। इस बीच, जब एसएचओ डेरा बाबा नानक सतपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here