Edited By Urmila,Updated: 13 Dec, 2025 02:48 PM

एक दुखद सड़क हादसे में माता ज्वालामुखी, हिमाचल प्रदेश से वापस आ रहे एक परिवार की कार की एक अज्ञात ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।
गुरदासपुर (हरमन): एक दुखद सड़क हादसे में माता ज्वालामुखी, हिमाचल प्रदेश से वापस आ रहे एक परिवार की कार की एक अज्ञात ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसके कारण कार सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में पुलिस को दी गई शिकायत में नैंसी निवासी बटाला ने बताया कि वह अपने भाई नितिश कुमार, ननद सिमरन कौर, आकाशदीप, तरसेम सिंह सहित कार अर्टिका नंबर पीबी10एचटी0975 पर सवार होकर माता ज्वालामुखी, हिमाचल प्रदेश से वापस आ रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर चला रहा था, जिसकी टक्कर उनकी गाड़ी से हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों में से नितिश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here