Edited By Tania pathak,Updated: 20 Apr, 2021 03:13 PM

जालंधर में रोजाना वारदातों के मामले सामने आते रहते है। इसी बीच बड़ी खबर जिले के
जालंधर: जालंधर में रोजाना वारदातों के मामले सामने आते रहते है। इसी बीच बड़ी खबर जिले के मिट्ठापुर इलाके से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां बीते दिन देर रात मिट्ठापुर निवासी एक व्यक्ति की तरफ से ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पेशे से ड्राइवर मोहन पाल की पत्नी की बीते दिन ही मृत्यु हो गई। अपनी पत्नी की मौत का गम सहन न करते हुए उसने भी रिवाल्वर के साथ सुसाइड कर लिया।
मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पत्नी पिछले कई दिनों से मायके रह रही थी, वहां उसकी मौत की खबर सुनते ही वह परेशान हो गया। जैसे ही उसकी पत्नी के भाई लाश लेकर घर आए तो सदमे में उसने खुद को गोली मार ली। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।