Edited By Vatika,Updated: 15 Oct, 2018 01:41 PM

पंजाब सरकार की तरफ से करवाई जा रही कबड्डी लीग विवादों में घिर गई है। यह विवाद शुरू किसी ओर ने नहीं बल्कि कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विधायक सुशील रिंकू और लाडी शेरोवालिया की तरफ से किया गया है।
जालंधर: पंजाब सरकार की तरफ से करवाई जा रही कबड्डी लीग विवादों में घिर गई है। यह विवाद शुरू किसी ओर ने नहीं बल्कि कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विधायक सुशील रिंकू और लाडी शेरोवालिया की तरफ से किया गया है।
गत दिवस कबड्डी लीग की शुूरूआत जालंधर से हुई थी जिसका लाइव टेलीकास्ट सुखबीर सिंह बादल के चैनल पी.टी.सी. न्यूज पर किया जा रहा है। इसकी भनक कांग्रेसी नेताओं को लगी तो उन्होंने ग्राउंड में पी.टी.सी. चैनल के लगे हुए बोर्ड देखकर विरोध जताते हुए समारोह का बहिष्कार कर दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणा गुरजीत ने कहा कि हमें कबड्डी लीग पर कोई ऐतराज़ नहीं है। यह सरकार का अच्छा प्रयास है लेकिन जिस चैनल के खिलाफ हम पिछले 10 साल से बोल रहे हैं और जिस चैनल ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रचार किया है आज उसी चैनल को हमारी सरकार के होते हमारी ही सरकार की कबड्डी लीग के अधिकार दिए गए हैं जो कि बर्दाशत करने के योग्य नहीं है।