अपनी ही पार्टी पर बरसे धीमान-सरकार न संभली तो 2022 में अकालियों जैसा होगा कांग्रेस का हश्र

Edited By swetha,Updated: 25 Jan, 2020 08:33 AM

congress party mla burst on his party

धीमान ने की सिद्धू की प्रशंसा

संगरूर/दिड़बा(बेदी, अजय): कैप्टन सरकार को जहां विरोधी घेर रहे हैं, वहीं सरकार के अपने विधायक भी उसकी कारगुजारी से खुश नहीं हैं। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के एक और विधायक सुरजीत धीमान ने अपनी सरकार को घेरते हुए उसकी कारगुजारी पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं। संगरूर के  दिड़बा हलके में अमरगढ़ के विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने अपनी सरकार को हर पक्ष से असफल करार दिया है। 

धीमान ने की सिद्धू की प्रशंसा
धीमान ने नवजोत सिंह सिद्धू की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह मेहनती नेता हैं परंतु सच्चे नेता पार्टी को रास नहीं आ रहे। सिद्धू ने समय-समय पर पार्टी के लिए प्रशंसनीय काम किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले 10 साल अकाली सरकार नशों के मुद्दे को लेकर कुछ नहीं कर सकी और अब पिछले तीन सालों से हमारी पार्टी की सरकार भी कुछ नहीं कर सकी।

PunjabKesari

वायदे पूरे करने में नाकाम रही कैप्टन सरकार
 उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय लोगों से कई वायदे किए थे परंतु सरकार वायदे पूरे नहीं कर सकी तथा आने वाले डेढ़ साल में भी लगता है कि कुछ नहीं कर सकेगी। लोगों में पंजाब सरकार प्रति निराशा है, 2017 में अकालियों का जो हश्र हुआ था वही 2022 में कांग्रेस का होने का अंदेशा है।  सरकार को संभलने की जरूरत है। PunjabKesari

बाजवा भी उठा चुके हैं पार्टी की कारगुजारी पर सवाल
जिक्रयोग्य है कि बीते समय में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान प्रताप बाजवा ने कैप्टन सरकार की कारगुजारी को लेकर कई आरोप लगाए थे। बीते दिनों बाघापुराना में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सरकार के सीनियर मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने पंजाब के मौजूदा हालात व नौजवानों के विदेश जाने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि पंजाब में गैंगस्टरवाद और नशे के कारण पंजाब के नौजवानों के माता-पिता डरे हुए हैं। इस डर के कारण व पंजाब में उपयुक्त रोजगार न मिलने से माता-पिता अपने बच्चों को विदेशों में भेज रहे हैं। रंधावा ने यह भी कहा था कि सरकार इस नाजुक मुद्दे को लेकर गंभीर है। कैबिनेट मंत्री रंधावा के इस बयान की लोगों में गंभीर चर्चा हुई। इससे पहले कांग्रेस के राज्य प्रधान सुनील जाखड़ भी मुख्यमंत्री की हाजिरी में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ बरस चुके हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!