Edited By Vatika,Updated: 14 Jan, 2021 09:58 AM

लोहड़ी के त्योहार पर जिस समय लोग घरों में लोहड़ी मना रहे थे
समराला : लोहड़ी के त्योहार पर जिस समय लोग घरों में लोहड़ी मना रहे थे, उसी समय यहां एक घर के बेटे ने पत्नी की फेरों वाले दुपट्टे से अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान मनदीप सिंह (26) के रूप में हुई है।
थाना समराला से जांच अधिकारी जगिन्दर सिंह ने बताया कि उक्त नौजवान का 2 साल पहले विवाह हुआ था और उसकी पत्नी कनाडा रह रही थी। पिछले दिनों उसकी पत्नी कुछ दिनों की छुट्टी पर 6 जनवरी को वापस चली गई थी, जब कि उक्त नौजवान का वीजा रद्द हो गया था।
बुधवार को जब मनदीप ने अपना कमरा न खोला तो उसके भाई ने दीवार पार कर देखा तो कमरे अंदर पंखे से उसकी लाश लटक रही थी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस दी गई। मनदीप सिंह ने अपनी पत्नी का दुपट्टा गले में डाल कर पंखे से फंदा लिया हुआ था। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से लाश को कब्ज़े में लेकर आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी गई।