जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर CM भगवंत मान का Tweet
Edited By Vatika,Updated: 13 Apr, 2022 11:08 AM

जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को (बैसाखी के दिन) हुए नरसंहार को
चंडीगढ़ः जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को (बैसाखी के दिन) हुए नरसंहार को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जलियावालां बाग के शहीदों की महान शहादत को कोटी -कोटी प्रणाम किया।
मान ने जलियावालां बाग नरसंहार को लेकर ट्वीट करते लिखा, "जलियावालां बाग के ख़ूनी नरसंहार के शहीदों की महान शहादत को कोटी -कोटी प्रणाम !’’ ‘‘भारत के इतिहास में जलियावालां बाग ऐसा ख़ूनी नरसंहार है, जिसको सुन कर आज भी हमारे रौंगटे खड़े हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा कि, ‘‘आजादी के लिए हमारे महान शहीदों ने जो बलिदान दिया , वह हम कभी नहीं भूल सकते। हम सारी ज़िंदगी शहीद हुए इन शहीदों के ऋणी रहेंगे, जिनसे हमें यह आज़ादी मिली।
इंकलाब जिंदाबाद !’’
