Edited By Vatika,Updated: 08 Dec, 2025 02:27 PM

19 Minute 34 सैकेंड का वीडियो खूब सुर्खियां बटौर रहा है। यहां तक कि लोग कमैंट्स कर लिंक मांग रहे है
पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर लगातार 19 Minute 34 सैकेंड का वीडियो खूब सुर्खियां बटौर रहा है। यहां तक कि लोग कमैंट्स कर लिंक मांग रहे है, टेलीग्राम ग्रुप्स में शेयर कर रहे हैं और कुछ तो ₹5000 तक देकर इस वीडियो को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब सिनेमा हॉल का वीडियो सामने आया है, जिसने हद ही पार कर दी।
वायरल हो रहे वीडियो में लड़का-लड़की मूवी देखने के बहाने अश्लील हरकतें कर रहे हैं, जो कैमरे में कैद हो गए। यहां लगे कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई, जो खूब वायरल हो रही है। वहीं वायरल होते ही उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, लोग इसे कमैंट्स और शेयर कर रहे है। हालांकि पंजाब केसरी इस तरह की वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है, फिलहाल तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
उधर, 19 मिनट 34 सेकंड वाले वीडियो पर लोगों का कहना है कि ये लंबा प्राइवेट वीडियो है जिसमें एक युवक-युवती के निजी पल कैद हैं। वीडियो में कथित तौर पर बहुत आपत्तिजनक दृश्य और बातचीत है। कुछ लोग इसे Season 2 और Season 3 तक का नाम दे रहे हैं। कई यूजर्स का दावा है कि ये वीडियो डीपफेक या AI से बनाया गया हो सकता है, यानी असली नहीं भी हो सकता।