Edited By Radhika Salwan,Updated: 22 Jul, 2024 04:40 PM
बता दें कि शनिवार को इस घटना को नकाबपोश युवकों द्वारा अंजाम दिया गया था।
पंजाब डेस्क: मोहाली के लैब संचालक को पत्र जरिए धमकाने और लैब के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया था। बता दें कि शनिवार को इस घटना को नकाबपोश युवकों द्वारा अंजाम दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीन नाबालिग आरोपियों के पकड़ा गया है। पकड़े गए तीन में से एक आरोपी नेपाली मूल का और बाकी स्थानीय ही बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले की पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आरोपियों द्वारा लैब के रिसेप्शन पर एक पत्र दिया गया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कौशल गैंग में काम करते हैं।
पत्र में लिखा था कि वह इसी गैंग के कहने पर काम करते हैं और एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया हुआ था। उस व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करने के बारे में लिखा हुआ था और धमकी दी थी कि अगर फोन नहीं किया तो गोली चला दी जाएगी। आखिर में लिखा था कि इसे मजाक न समझें। मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।