Edited By Urmila,Updated: 06 Jan, 2023 12:10 PM

नगर कीर्तन में एक निंहग बाना पहने गतका खेलने वाले नौजवान द्वारा बार-बार यह कहना कि मंदिरों को गिरा कर गुरुद्वारे बनवाएंगे।
गुरदासपुर: नगर कीर्तन में एक निंहग बाना पहने गतका खेलने वाले नौजवान द्वारा बार-बार यह कहना कि मंदिरों को गिरा कर गुरुद्वारे बनवाएंगे और खाकी उतरवा कर बाना पहनवाएंगे संबंधी वीडियो वायरल होने संबंधी शिव सेना बाल ठाकरे द्वारा दी गई शिकायत पर भैनी मीया खान पुलिस ने आरोपी नौजवान विरुद्ध केस दर्ज किया है।
इस संबंधी शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के उप चेयरमैन हरविन्द्र सोनी ने बताया कि गत दिन एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें निहंग पहरावे में एक नौजवान गतका खेलते हुए बार-बार कह रहा था कि मंदिरों को गिरा कर गुरुद्वारे बनाएंगे तथा खाकी को उतार कर बाने पहनाएंगे। इस संबंधी शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान राम पाल ने जिला पुलिस के अधिकारियों को लिखित शिकायत कर आरोपी विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। शिव सेना नेता ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर की गई जांच में पाया कि यह नौजवान कादियां में आयोजित नगर कीर्तन में अपने साथियों के साथ गतका खेलते हुए यह आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा था।
जांच करने में पाया गया कि यह आपत्तिजनक शब्द बोलने वाला नौजवान गुरविन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव ढल्ला है। इस संबंधी जांच के बाद भैनी मीया खान की पुलिस ने आरोप के खिलाफ केस दर्ज किया पंरतु अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here