लड़की के घर में घुसकर युवकों ने लगा दी थी आग, 12 के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Vaneet,Updated: 05 Oct, 2019 01:28 PM

case filed against youth who set fire to girl house

थाना भोगपुर के गांव जंडीरां में बीते वीरवार को गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए दो नौजवानों ने अपने...

भोगपुर(सूरी): थाना भोगपुर के गांव जंडीरां में बीते वीरवार को गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए दो नौजवानों ने अपने खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाली लड़की के घर पर हमला करके घर के सामान को आग लगा दी थी। हमलावर नौजवान के साथ भारी संख्या में अन्य नौजवान भी शामिल थे। इस संबध में पुलिस ने पीड़ित लड़की की माता के बयानों पर आरोपी नौजवानों समेत 12 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। 

PunjabKesari, Attack on the home of the girl who filed a case

सुखविन्दर कौर पत्नी जसविन्दर सिंह ने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी बेटी ने गांव के दो नौजवानों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था जिसका राजीनामा करने के लिए आरोपियों की तरफ से उनपर दबाव बनाया जा रहा था। राजीनामा ना करने से भड़के दोनों आरोपियों सरबजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र गुरमीत सिंह और देवी दयाल उर्फ भल्ला पुत्र सूरत लाल दोनों निवासी जंडीरां ने कुछ अज्ञात नौजवानों को साथ लेकर लड़की के घर पर हमला कर आरोपियों ने घर में पड़ी एक्टिवा, दो साइकिल, बैंड, वाशिंग मशीन, बच्चों के स्कूल के तीन बस्ते, ड्रैसिंग टेबल, चार कुर्सियां घर से बाहर निकालकर गली में रखकर आग लगा दी।

PunjabKesari

दोषी घर में हमला करने के बाद समान को लगी आग के पास खड़े रहे और ललकारे मारते रहे। पुलिस ने दोनों उक्त आरोपियों समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!