Punjab: इस Canadian दुल्हन का कांड सुन चक्करों में पड़ जाएंगे आप, हैरान कर देगा मामला

Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2024 12:41 PM

canadian bride fraud case

24 फरवरी को अपने घर आने की बजाए इधर-ऊधर छुप कर रहती रही।

पंजाब डेस्कः पंजाब के लुधियाना से हैरान करता मामला सामने आया है। दरअसल, यहां सुसराल परिवार के साथ 26 लाख की ठग्गी मारकर अपने पति के साथ धोखा करने वाली कनाडियन दुलहन को थाना जोधा की पुलिस ने एल.ओ.सी. के आधार पर कनाडा जहाज चढ़ने लगी को नेपाल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर माननीय अदालत जज राज करण की अदालत में पेश किया। जहां माननीय जज ने उसको ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया।

थाना जोंधा के सब इंस्पैक्टर केवल कृष्ण ने बताया कि लखबीर कौर पुत्री सूबा सिंह निवासी रंगूवाल की शादी गुरसेवक पाल सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी कमल पार्क न्यू राजगुरु नगर के साथ 18 अगस्त 2019 को हुई थी। सुसराल परिवार ने लखबीर कौर को कनाडा भेजने के लिए करीब 26 लाख रुपए खर्च किए थे। 9 सितम्बर को 2019 को सुसराल परिवार के घर से कनाडा वीजा लगने पर यह कनाडा गई थी लेकिन पति को कनाडा ले जाने के लिए साफ इन्कार कर दिया। उसने पी.सी.सी. अनमैरिड की करवा ली जबकि उसकी मैरिज हो चुकी थी।

आखिरकार गुरसेवक पाल सिंह व उसके पिता निर्मल सिंह ने अनमैरिड बताकर करवाई पी.सी.सी. को आधार बनाकर इंसाफ के लिए एस.एस.पी. जिला देहाती के पास गुहार लगाई, जिसकी पड़ताल एस.पी. (डी) ने की और एस.एस.पी. के बयानों पर लखबीर कौर व उसके पिता सूबा सिंह, पंच बख्शीश सिंह व गवाह जगदेव सिंह निवासी गांव रंगूवाल खिलाफ धारा 420, 120बी, 177 थाना जोधा में रजिस्टर हो गया। सूबा सिंह, पंच बख्शीश सिंह व गवाह जगदेव सिंह ने माननीय अदालत से जमानत ले ली थी। केस दर्ज होने पर थाना जोधा पुलिस की पुलिस ने एल.ओ.सी. जारी कर दी थी। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लखवीर कौर कनाडा से वाया नेपाल 24 फरवरी को अपने घर आने की बजाए इधर-ऊधर छुप कर रहती रही। एल.ओ.सी. जारी होने के कारण वह कनाडा वाया नेपाल जा रही थी, जिसे नेपाल एयरपोर्ट पर पुलिस ने काबू कर थाना जोधा को सूचित किया। थाना जोधा की पुलिस ने लखबीर कौर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जिसका पहले 2 दिन रिमांड दिया और फिर माननीय अदालत ने 15 मई को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!