Edited By Kamini,Updated: 08 May, 2025 06:03 PM

ब्लैकआउट केवल कपूरथला और फगवाड़ा शहर में ही होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक सावधानीपूर्ण कदम है और लोगों को इसके संबंध में घबराने की जरूरत नहीं है।
कपूरथला (विपन महाजन) : भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर किए हवाई हमलों के बाद मौजूदा हालात के मद्देनजर जिला कपूरथला व फगवाड़ा में आज 8 मई को फिर ब्लैकआउट के आदेश दे दिए गए हैं। कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया है कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आज 8 मई 2025 को सावधानी के तौर पर केवल कपूरथला और फगवाड़ा शहर में रात 9:30 से 10:00 बजे तक ब्लैकआउट होगा।
ब्लैकआउट केवल कपूरथला और फगवाड़ा शहर में ही होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक सावधानीपूर्ण कदम है और लोगों को इसके संबंध में घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि पंजाब भर में सावधानी के तौर पर मॉक ड्रिल की जा रही हैं, जिसके तहत बीते कल सैनिक स्कूल और केंद्रीय जेल में ब्लैकआउट अभ्यास किया गया था।
उन्होंने बताया कि रात 9.30 बजे सायरन बजने पर केवल कपूरथला और फगवाड़ा शहर में ब्लैकआउट हो जाएगा। शहर की जनता से यह भी अपील की है कि वे इस दौरान घरों में लाइटें और इनवर्टर बंद रखें। इस दौरान यदि शहर में सड़क पर कोई वाहन जा रहा है, तो उसे अपनी लाइटें बंद करके सड़क से हटाकर कच्चे स्थान पर रोक देना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी अस्पताल इस ब्लैकआउट में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है। ब्लैकआउट अभ्यास केवल एक सावधानीपूर्ण कदम है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
वहीं आपको बता दें कि, अमृतसर के सीमावर्ती इलाके अजनाला में रोजाना शाम 6:30 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here