Edited By Kalash,Updated: 30 Apr, 2022 01:27 PM

पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। आग जैसे गर्मी बरस रही है जबकि दूसरी तरफ पावरकॉम ने रैगुलर पावर सप्लाई देने के मामले में हाथ
लुधियाना (सलूजा): पंजाब के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। आग जैसे गर्मी बरस रही है जबकि दूसरी तरफ पावरकॉम ने रैगुलर पावर सप्लाई देने के मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही पावरकॉम के थर्मल पलांट एक-एक करके बंद होने शुरू हो गए हैं जिससे ब्लैक आउट का खतरा मंडराने लगा है। अभी तो धान की व फिर बुआई व सिंचाई हेतु पैडी सीजन में बिजली की मांग और बढ़ेगी, तब क्या होगा।
आज हालात ये हैं कि इंडस्ट्री समेत हर कैटेगरी पर ही अघोषित पावर कट लगने शुरू हो गए हैं जिनका कोई समय फिक्स नहीं है। पावर सप्लाई बंद होते ही जनता में हाहाकार मचने लगी है। पावरकॉम के शिकायत केन्द्रों पर बिजली गुल की शिकायतों के ढेर लगने लगे हैं।
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले बिजली संकट इस हद तक पैदा हो गया था कि सरकार को बड़े बड़े मॉल्ज समेत दुकानों का बंद करने का समय फिक्स करना पड़ा था। कई दिनों के लिए इंडस्ट्री को ही बंद कर दिया गया था। यहां तक कि स्ट्रीट लाइटें ऑन-ऑफ करने का भी सर्कुलर जारी करना पड़ा था। हालात तब सुधरे थे जब बारिश ने दस्तक दीं। इस आधुनिक युग में आखिर कब तक पावरकॉम बारिश पर ही निर्भर रहेगा। मानसून समय पर आएगा तो पावर कट नहीं लगेंगे, यह कैसी प्लानिंग हुई।
मुरम्मत की आड़ में लगाए जा रहे पावर कट : जसविंदर सिंह
जनता नगर स्मॉल स्केल मैन्युफैक्चरर एसो. के प्रधान जसविंगदर सिंह ठुकराल ने बताया कि पावरकॉम द्वारा बिजली लाइनों व ट्रांसफार्मरों की मुरम्मत की आड़ में इंडस्ट्री समेत हर कैटेगरी पर पावर कट लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे इंडस्ट्री प्रभावित होने लगी है। इंडस्ट्री तो पहले ही कोरोना की मार से उबर नहीं सकी, पंजाब सरकार इंडस्ट्री को बचाने हेतु पावर सप्लाई संबंधी उच्त कदम उठाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here