पाक में गुरुद्वारे पर हमले व सिख पत्रकार की हत्या के विरोध में भाजपाइयों ने फूंका इमरान का पुतला

Edited By swetha,Updated: 06 Jan, 2020 08:48 AM

bjp protest against pak prime minister

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर कट्टरपंथी मुसलमानों

लुधियाना(गुप्ता): पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा किए गए पथराव व एक सिख पत्रकार की हत्या के विरोध में भाजपा लुधियाना के कार्यकत्र्ताओं ने सैंट्रल हलके धर्मपुरा क्षेत्र में विशाल रोष मार्च निकालने के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंककर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। 

पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमला उसी जेहादी सोच का परिणाम है जिसने 1947 में पाकिस्तान व 1990 में कश्मीर में हिन्दू-सिखों की हत्या की थी। मुस्लिम आतंकवाद आज पूरे विश्व के लिए समस्या बन चुका है। ननकाना साहिब पर किए गए हमले को सिख भाईचारा ही नहीं सम्पूर्ण भारतीय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि भारत विश्व के मानचित्र से उसका नक्शा मिटाने की ताकत रखता है। देबी ने कहा कि सिख पत्रकार की हत्या के लिए वही लोग जिम्मेदार हैं जिन्होंने श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा परिसर पर हमला किया। इस दौरान रोष मार्च व प्रदर्शन में पार्षद जसवीर सिंह जस्सा, मनप्रीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह राजू ओबराय, मनमीत चावला, मनमोहन सिंह, हरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, रंजीत सिंह, सिमरन सिंह सूरी, हरप्रीत सिंह नारंग, गुरविंदर सिंह जग्गी, सरवन सिंह, रतन नागर, मेजर सिंह, मोहित मल्होत्रा, अमरजीत, संजीव वर्मा, अनिल वालिया, सत्येंद्र पाल व अन्य मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!