जालंधर: पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने नगर निकायों के चुनाव में 7 में से 6 नगर निगम की सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाजपा उम्मीदवार सिर्फ 9 वोटे मिलने के कारण भड़क गई।

वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे महिला खुद को वार्ड नंबर 12 से भाजपा उम्मीदवार बताते हुए कांग्रेस पर वोटों की गिनती में हेराफेरी करने के गंभीर आरोप लगा रही है। बीजेपी नेत्री का कहना है कि उसके घर की 20 वोटे है लेकिन उसे सिर्फ 9 वोट मिली, जोकि सरासर धोखेबाजी है। महिला का कहना है कि कांग्रेस ने मशीने बदलकर हेरा फेरी करके जीत हासिल की है। बता दें कि इससे पहले जालंधर के नीटूशटरावालां की भी एक वीडियो बीते चुनावों में वायरल हुई थी वह भी फूट-फूट कर रोते हुए यह ही कह रहा था कि उसे उसके घर की ही वोट नहीं मिली।
पंजाब नगर कौसिल चुनाव: खाता भी नहीं खोल पाई भाजपा और आप
NEXT STORY