Edited By Kamini,Updated: 29 Aug, 2024 03:25 PM
पंजाब में स्कूलों बच्चों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है।
लुधियाना : पंजाब में स्कूलों बच्चों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से सड़क हादसा होने की खबर है।
दरअसल, लुधियाना में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया, जिसके कारण बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही एक बस कच्चे रास्ते पर कीचड़ में फंसकर पलट गई। हादसा होने से कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे।
मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावकों ने बस चालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। बता दें ये घटना सुबह 8 बजे के करीब की है। जैसे ही बस को ड्राइवर द्वारा कच्चे रास्ते पर मोड़ा गया तो बस कीचड़ में फंस कर पलट गई। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान मौके पर अभिभावकों द्वारा बच्चों को निकाला गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here