Big News : गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के साथी कोर्ट में पेश, दिए ये आदेश

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2023 06:04 PM

big news arrested companions of amritpal appeared in court given these orders

अमृतपाल आप्रेशन के दौरान अमृतसर के बाबा बकाला से एक अहम खबर सामने आई है।

अमृतसर (नवरूप सलवान) : अमृतपाल आप्रेशन के दौरान अमृतसर के बाबा बकाला से एक अहम खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के साथियों को आज बाबा बकाला कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने उनका 4 दिन का रिमांड दे दिया है। बता दें कि अमृतपाल के इन साथियों को गत दिवस पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें कि आज बाबा बकाला कोर्ट में पेश कर वहां से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। वहीं इस दौरान पूरे कोर्ट में चारों तरफ पुलिस बल व केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती गई है ताकि कोई किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न घट सके। 

जिक्रयोग्य है कि गत दिवस जालंधऱ के शाहकोट में अमृतपाल व उसके साथियों की पंजाब पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई थी, जिस दौरान अमृतपाल के कई साथियों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अमृतपाल मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। वहीं अमृतपाल को लेकर पूरे पंजाब में सर्च आप्रेशन जारी है और आने वाले समय में कभी भी अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती है। 

Related Story

Punjab Kings

191/5

20.0

Kolkata Knight Riders

146/7

16.0

Kolkata Knight Riders need 46 runs to win from 4.0 overs

RR 9.55
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!