पंजाब में गर्मियां शुरू होने से पहले Powercomm का बड़ा फैसला, लोगों को मिलेगी राहत

Edited By Vatika,Updated: 12 Mar, 2025 04:05 PM

big decision of powercomm before summer starts in punjab

गर्मियों का सीजन सिर पर आते ही पावर कॉम विभाग के अधिकारी एक बार

लुधियाना (खुराना) : गर्मियों का सीजन सिर पर आते ही पावर कॉम विभाग के अधिकारी एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं और विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने इलाके में बिजली की खस्ताहाल हो चुकी तारों को दुरुस्त करने का अभियान चलते हुए कर्मचारियों की टीम फील्ड में उतारी गई है, तांकि लोगों को गर्मियों में राहत मिल सके। 

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सुंदर नगर डिवीजन, मॉडल टाउन ,अग्र नगर, स्टेट डिविजन, सिटी वेस्ट, फोकल प्वाइंट,जनता नगर, सी एम सी डिवीजन, सिटी सेंटर डिवीजन के अंतर्गत पड़ते विभिन्न इलाकों में बिजली की लाइनों की मरम्मत करने सहित बड़ी क्षमता वाले ट्रांसफॉर्म लगाई जा रहे हैं ताकि आगामी गर्मियों के सीजन द्वारा शहर वासियों को निर्विघ्न बिजली की सप्लाई मुहैया करवाई जा सके और आम जनता को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का सामना न करना पड़े। सुंदर नगर डिवीजन में तैनात पंजाब स्टेट पावर काॅरपोरेशन के एक्सियन जगमोहन सिंह जन्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलाश नगर मुख्य चौक के एंट्री पॉइंट पर बिजली की हाई टैंशन तारों के साथ ही खंबे पर लगी अतिरिक्त तारों के जाल को दुरुस्त कर बिजली के खंभों पर लटक रही फालतू तारों को हटाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गर्मियों के सीजन दौरान बिजली की डिमांड कई गुना अधिक बढ़ जाती है ऐसे में तारों पर लोड अधिक बढ़ने के कारण बिजली की खस्ता हाल हो चुकी तारों में सब पार्किंग होने सहित बिजली बार-बार जाने की आशंकाएं बनी रहती हैं जिसे ध्यान में रखते हुए पंजाब स्टेट पावर काॅरपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह एवं डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह के निर्देशों पर सभी डिवीजनों के अधिकारियों द्वारा अपने इलाकों में खस्ताहाल तारों को बदलकर बिजली की तारों के नए जाल बिछाने का अभियान छेड़ा गया है ताकि शहर भर में बिजली की निर्विघ्न सप्लाई संबंधी समय रहते ही पुख्ता प्रबंधों को मुकम्मल किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!